covid-19 corona positive cases are dangerous for us. Stay at home , Be safe.

corona a deadly virus

covid-19 corona positive cases are dangerous for us. Stay at home , Be safe.

भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर covid-19 पॉज़िटिव.. उसकी बेटी भी. उस मासूम की क्या गलती? आपकी एक छोटी सी गलती देश के लिए बाद में… पहले आपके परिवार के लिए खतरा! कृपया घर मे बैठे बूढ़े दादा-दादी, माँ-बाप, छोटे बड़े भाई बहन की अगर थोड़ी भी चिंता है तो प्लीज घर मे रहें. अपना ना सोचते हुए बस एक बार परिवार में बैठे छोटे मासूम बच्चो की तरफ देख लेना. क्या इसका दर्द वो मासूम बच्ची/बच्चा बर्दाश्त कर पाएगा. क्या वो माँ बाप सह पाएंगे. अगर आपके परिवार में कोई भी जाए बाहर तो रोको, उनको समझाओ! कोई दरवाजे पर आए तो मना करो साफ. मुसीबत बहुत बड़ी है, इसलिए देश के हर नागरिक से चाहे कोई भी हो, किसी भी जाति का हो. हम सब एक राष्ट्र को संबोधित करते हैं. ना कोई छोटा ना कोई बड़ा. प्रशासन अपना काम कर रही है! डॉक्टर्स अपना काम कर रहे! वर्कर्स अपना कर रहे! जान उनकी भी कीमती है. डॉक्टर्स के या फिर स्टाफ़ का परिवार भी होगा.जैसा आपका और मेरा है. उनका परिवार बोल दे जब लोगो को अपनी चिंता नहीं तो आप क्यूँ रिस्क उठा रहे हो. फिर कल को केसेस बढ़ गए क्या कर लोगे. इलाज़ करने वाला डॉक्टर यह नहीं देख रहा कि वो आने वाला मरीज़ हिंदू है या फ़िर मुसलमान. ना ड्यूटी देने वाली नर्स या फिर स्टाफ़. डॉक्टर्स के भी छोटे छोटे बच्चे होंगे! हम रोड पे घूम रहे हैं! हैल्प तो हम कुछ नहीं कर रहे बल्कि बढ़ावा दे रहे हैं. क्यूँ भाई? पुलिस वाले रिस्क उठा रहे हैं क्यूँ भाई? उनको अपनी जान की फिकर नहीं क्या. अगर करना है तो सेहयोग करो उनके लिए जिनकी रोज़ी रोटी दिन भर काम करके मिलती है. देश का एक एक परिवार अपने घर से 2-3 लोगों का एक्सट्रा खाना तैयार करे. तो 21 दिन तक कोई भूखा नहीं मरेगा और कॉलोनी के बाहर एक मेज़ लगाकर रख दो. जरूरतमंद का पेट भर जाएगा. लेकिन भीड़ नहीं करना की पूरा मुहल्ला खड़ा है मेज़ के चारो तरफ. या फिर जहां आपको लगे वहां! हैल्प नहीं हो रही. तो काम भी मत बड़ाओ! जो हुआ उसको बार बार मत दोरहाओ! कि यह लेके आई वायरस या यह लेके आया! प्राथमिकता इसको खतम करना है शीघ्र अतिशीघ्र. मेरी देश के हर नागरिक से विनती है कि जरूरी हो तभी घर से बाहर जाओ. और भाषण वाले दिन ही सबके घर में एक साथ राशन खतम कैसे होता है?
हम सब भारतीय हैं. और हम देश के इस खतरे से समझदारी से लड़ेंगे. और जो पीड़ित हैं उनके और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करेंगे. उन सभी के लिए भी जो अपनी जान जोखिम में डालकार हमारी सुरक्षा के लिए दिन रात लगे हुए हैं. चाहे वो कूड़े वाला ही क्यूँ ना हो. इस मुश्किल समय में वो आज भी आता है.हर सफाई कर्मचारी, पुलिस, डॉक्टर्स, स्टाफ नर्सस, दूधवाला, मेडिकल, किराना जो भी अपना योगदान दे रहे हैं इस मुश्किल समय में. सबको ऊपर वाला आशीष दे!?

इसको share करना अगर मेरी बात समझ में आई हो तो.
Luv u all ✌️?

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published.